दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते क्रिकेट के सभी देशों में आयोजन बंद है। ऐसे में आईसीसी ने सभी क्रिकेटरों को मैच फिक्सरों और भ्रष्टाचारियों से सावधान रहने के लिए कहा है। भ्रष्टाचार इकाई के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि भ्रष्टाचारी सोशल मीडिया के जरिए संपर्क का प्रयास कर सकते हैं।
जिसके बाद बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि, हम इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। भारतीय खिलाड़ी भ्रष्टाचारी और मैच फिक्सरों के काम करने के तरीके को अच्छे से जानते हैं। यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध दिखेगा, तो वे जरूर रिपोर्ट करेंगे।