भारतीय टीम की तरफ से वनड़े इंटरनेशनल टीम में चौथे स्थान पर अपनी शानदार और कलात्मक बल्लेबाजी के दम पर जगह बना चुके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बताते चले कि, श्रेयस पिछले कुछ मैचों से शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। न्यूजीलैंड दौरे पर अय्यर ने अपने बल्ले से खूब रन बटोरे। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अय्यर ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। जिसके चलते उनको इस साल के आखिरी में टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में मौका मिल सकता है।
अय्यर ने टि्वटर पर सवालों के जवाब में टेस्ट क्रिकेट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट वास्तविक परीक्षा है। यह प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। मैं भी इस लंबे प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व करने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’