Huawei Nova 8 सीरीज़ और Honor V40 नवंबर महीने में लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसका दावा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टिप्सटर ने किया है। नोवा 8 सीरीज़ में तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, वो होंगे- Huawei Nova 8, Huawei Nova 8 Pro और Huawei Nova 8 SE।
इसके अलावा वीबो पर नोवा 8 एसई के कथित स्पेसिफिकेशन को भी लीक कर दिया गया है। बताया गया है कि यह फोन 6.53 इंच एलसीडी डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
Huawei Nova 8 series, Honor V40 launch (expected)
सितंबर महीने में Playful droid ने वीबो पर टिप्सटर Really Asen Jun का हवाला देते हुए जानकारी दी थी कि Nova 8 सीरीज़ इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है, इस लाइनअप में तीन मॉडल्स शामिल होंगे।
वहीं, अब एक अन्य टिप्सटर Nirvana of Science and Technology ने वीबो पर बताया है कि नोवा 8 सीरीज़ अगले महीने Honor V40 के साथ लॉन्च की जाएगी। आपको बता दें, Honor ने V30 और V30 Pro स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसके सक्सेसर को इस साल भी नवंबर में पेश कर सकती है।