{ जितेंद्र की रिपोर्ट }
कोरोना संक्रमण को लेकर जबरदस्त विवादों में आई बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर का प्लाज़्मा डाक्टरों ने लेने से इनकार कर दिया है।
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा का कहना है कि ‘गायिका कनिका कपूर ने जो अपने परिवार की चिकित्सा संबंधी जानकारी बताई है उसको देखते हुए अस्पताल ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए फ़िलहाल उनका प्लाज़्मा नही लिया जाएगा।
फैमिली हिस्ट्री की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती क्योंकि यह नियमों के विरुद्ध है। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि भविष्य में शोध के लिए कनिका का प्लाज्मा लेने पर विचार किया जा सकता है।
दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद बॉलीवुड अदाकारा कनिका कपूर ने 27 अप्रैल को कोरोना रोगियों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देने का फैसला किया था।