1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बरेली- कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का माननीय मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन किया शुभारंभ

बरेली- कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का माननीय मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन किया शुभारंभ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बरेली- कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का माननीय मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन किया शुभारंभ

बरेली – मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में 1535 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बरेली कोतवाली की महिला हेल्प डेस्क का भी माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा शुभारंभ सम्पन्न हुआ। बरेली के समस्त 29 थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित कर दी गई हैं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो महिला हेल्प लाइन हैं। उन नंबरों पर जरूरत मंद ही कॉल करें, अनावश्यक कॉल करने से बचें। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से संबंधित सरकार की सभी योजनाओं का प्रभावी प्रचार प्रसार किया जाए ताकि आम जन मानस तक महिला कल्याण और उनके सशक्तिकरण की जानकारी हो सके।

 

महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ के अवसर पर कोतवाली में नगर विधायक माननीय श्री अरुण कुमार, मंडलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद, एडीजी पुलिस श्री अविनाश चंद्र, डीआईजी पुलिस श्री राजेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली श्री रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य अधिकारी एवं महिला स्वयं सेवी संगठनों की प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...