संभल की चंदौसी में अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय मानव कल्याण समिति द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम के लिए समाज को अपना अतुलनीय एवं सराहनीय सहयोग प्रदान कर रहे।
सभी पत्रकार बंधुओं को बहुत-बहुत बधाई उनके लग्न निष्ठापूर्ण कार्य करने के लिए समिति द्वारा उनको अंग वस्त्र,फूल मालाएं, सैनिटाइजर,मास्क आदि प्रदान करके उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस मौके पर भारतीय मानव कल्याण समिति ने एचएनएन न्यूज़ चैनल के संभल संवाददाता सतीश सिंह को भी सम्मनित किया।
भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबंधक डॉ टीएस पाल ने कहा मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ के रूप में जानी जाती है उनके कार्यों के लिए मीडिया के सभी कोरोना योद्धाओं को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
क्योंकि पुलिस, डॉक्टर,सफाई कर्मचारी आदि के साथ-साथ मीडिया कर्मी का कार्य भी सराहनीय है।उनके उत्साह वर्धन के लिए हम सब को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर एचएनएन न्यूज़ चैनल के संवाददाता सतीश सिंह को सम्मानित करते हुए डॉ टी एस पाल ने कहा कि हमने एचएनएन न्यूज़ चैनल के संवाददाता सतीश सिंह को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया हैं।