1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस केस : उमा भारती ने सीएम योगी से पूछे कड़े सवाल

हाथरस केस : उमा भारती ने सीएम योगी से पूछे कड़े सवाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हाथरस केस : उमा भारती ने सीएम योगी से पूछे कड़े सवाल

हाथरस केस : उमा भारती ने सीएम योगी से पूछे कड़े सवाल

हाथरस में दलित लड़की के साथ दरिंदगी के बाद पुलिस प्रशासन के पीड़ित परिवार के साथ रवैये को लेकर भाजपा की सीनियर नेता उमा भारती ने सवाल खड़े किए हैं।

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि हम रामराज्य का दावा कर रहे हैं लेकिन हाथरस का मामला भाजपा की छवि खराब कर रहा है।

 

 

उमा भारती ने कहा है कि विपक्ष के नेता और मीडिया अगर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं तो उनको रोकना नहीं जाना चाहिए।

 

 

उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा है- योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती हूं। इसीलिये मैं अयोध्या मामले पर विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश भी नहीं हो पाई।

ऐसे में मैं किसी से मिल नहीं सकती लेकिन टीवी पर मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा। पहले तो मुझे लगा मैं ना बोलूं लेकिन जिस प्रकार से पुलिस ने गांव और पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे विभिन्न आशंकाएं जन्म लेती हैं।

बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने बिटिया की अंत्येष्टि की और अब परिवार की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। मेरी जानकारी में ऐसा कोई नियम नहीं है, जिसमें एसआइटी जांच में परिवार किसी से मिल ना पाए। इससे तो एसाईटी की जांच ही संदेह के दायरे में आ जाएगी ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...