रिपोर्ट नंदनी तोदी
देहरादून: हरिद्वार महाकुम्भ का आगाज कल से होने वाला है, और इसी को लेकर तैयारी भी पूरी हो चुकी है। वही कोरोना के कहर ने पुरे प्रदेश को हिला डाला है। इसी को लेकर प्रशासन भी सख्त नज़र आ रहा है। प्रशासन ने कुंभ क्षेत्र के प्रवेश पर कुछ लोगो पर प्रतिबन्ध भी लगा दिया है।
दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में इजाफा देखने को मिला था। इसी को लेकर प्रशासन ने सख्त निर्देश भी बनाये हैं। बताया जा रहा है कि 31 मार्च की रात से बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करना वर्जित है। साथ ही, एंट्री के पहले अब हर श्रद्धालुओं को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
जारी गाइडलाइन्स के अनुसार, कुंभ में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही, आज रात से राज्य के सभी बॉर्डर पर रैंडम चेकिंग होगी। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बॉर्डर चेक पोस्ट पर भी चेकिंग होने वाली है।
पढ़ लीजिये ये गाइडलाइंस:
1. 72 घंटे के अंदर की कोरोना रिपोर्ट लाना जरूरी होगा
2. पहले से कराए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का SMS दिखाना होगा
3. हेल्थ टेस्ट रिपोर्ट साथ होनी चाहिए
4. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और बीमारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
5. कुंभ में आने वाले श्रद्धालु एक्टिव कंटेन्मेंट जोन से न आते हों
ऑनलाइन रेगिस्ट्रशन पोर्टल:
कुम्भ आने से पहले अब आप नीचे दिए गए दोनों पोर्टल्स पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए यह दोनों वेबसाइट एक्टिव हैं।
Haridwar Kumbh Mela 2021 Registration
Haridwar Kumbh Police 2021