चोट के कारण काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार वापसी की है। डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में हार्दिक ने बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली साथ ही गेंदबाजी में भी पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए।
बता दे हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार टी-20 मैच खेला था। रिलायंस वन टीम की तरफ से चौथे नंबर पर खेलते हुए हार्दिक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। पांड्या का खेल देखने के लिए नए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी मौजूद थे।
बता दे हार्दिक पीठ की सर्जरी के चलते फिट नहीं होनें के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर थे लेकिन अब पांड्या ने धमाकेदार वापसी के संकेत दे दिए है।