हमीरपुर : जिले में संचालित 17 क्वारंटाइन सेंटरों में ठहरे 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर घर भेजा जाएगा। वहीं, नए आदेश के आधार पर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
बतादें कि, लॉकडाउन के दौरान अब तक जिले में कुल 2376 प्रवासियों को क्वारंटाइन कराया गया। इसमें 14 दिन पूरे होने के बाद 2026 लोगों की घर वापसी हो चुकी है। जिले के 350 प्रवासी अभी भी 17 अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों में ठहराए गए हैं। इन्हें होम क्वारंटाइन कराने की तैयारी में प्रशासन जुटा है। सदर तहसील के दरियापुर कुंडौरा स्थित शेल्टर होम में मौजूदा में बाहर से लौटे 145 लोग क्वारंटाइन हैं। सदर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि नए शासनादेश के अनुसार क्वारंटाइन सेंटरों में ठहराए गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। कोई संदिग्ध रोगी पाया जाता है तो कोरोना जांच कराई जाएगी।