Hamirpur: महोबा जनपद के जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कस्बा निवासी एक डॉक्टर को उनके आवास पर आइसोलेट किया गया है। यह डॉक्टर महोबा सदर अस्पताल में तैनात है, जो संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में रहे हैं।
वहीं, एसडीएम अशोक कुमार यादव ने बताया कि संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में रहने पर डॉक्टर की जांच कर नमूना भेजा गया है। डॉक्टर को कस्बा स्थित उनके आवास पर 14 दिन के लिए आइसोलेट किया गया है। कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही डॉक्टर के आवास व अस्पताल परिसर को नगर पालिका सैनेटाइज कर रही है।