हमीरपुर: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जारी किया गया जिसकी वजह से लोग अपने अपने घर नहीं जा पा रहे। तो वहीं, घर पहुंचने के लिए पश्चिम बंगाल में फंसे 16 श्रमिक 950 किमी का रास्ता तय कर मुख्यालय पहुंचे। रास्ते में कई समाजसेवियों ने उन्हें भोजन कराया। कुछ दिन वे भूखे भी रहे। कुछ देर ठहरकर सभी मध्यप्रदेश के शहडोल रवाना हो गए।
लॉकडाउन-टू का समय पूरा होने के साथ प्रदेश सरकारें घरों से दूर फंसे श्रमिकों को भेजने का इंतजाम कर रही है। लोगों की स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन क्वारंटाइन कर सभी को घर भेजने की व्यवस्था की गई है। बतादें कि, गुरुवार को पश्चिम बंगाल के होजरी उद्योग में काम करने वाला 16 सदस्यीय युवा श्रमिकों का दल मुख्यालय पहुंचा। बजरंग चौक में एक शेड के नीचे बैठे श्रमिकों ने बताया कि छह दिन पहले वे पश्चिम बंगाल से चले थे।