1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ : 2151 नए कोरोना संक्रमित मिले

यूपी में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ : 2151 नए कोरोना संक्रमित मिले

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ : 2151 नए कोरोना संक्रमित मिले

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल जारी है। जहां जून में रोज़ 500 से 600 मरीज मिल रहे थे वही अब रोज़ 1500 से ऊपर मरीज मिल रहे है।

सरकार के द्वारा किया गया हफ्ते में दो दिन के लॉकडाउन का भी कोई ख़ास फायदा नहीं हो रहा है। यूपी में 72 घंटे के अंदर दोबारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हजार पार गई है।

मंगलवार को 2151 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले 19 जुलाई को अब तक के अधिकतम रिकार्ड 2250 मरीज मिले थे। 

अब प्रदेश में 20204 एक्टिव पॉजिटिव मरीज हैं। जबकि 31855 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 1229 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो चुकी है।  

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक कानपुर नगर में 230 और लखनऊ में 212 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

इसके अलावा आगरा में 21, मेरठ 37, नोएडा 52, गाजियाबाद 79, सहारनपुर 29, फिरोजाबाद 05, मुरादाबाद 90, वाराणसी 95, रामपुर 02, जौनपुर 37, बस्ती 18, बाराबंकी 05 .

अलीगढ़ 36, हापुड़ 09, बुलंदशहर 15, सिद्धार्थ नगर 37, अयोध्या 18, गाजीपुर 28, अमेठी 11, आजमगढ़ 13, बिजनौर 14, प्रयागराज में 54 संक्रमित मिले हैं।  मंगलवार को 1024 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जबकि 37 मरीजों की मौत हुई है।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...