{ गोरखपुर से प्रदीप की रिपोर्ट }
प्रदेश का पहला मॉडर्न क्वॉरेंटाइन सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बनाया गया है और यह सेंटर विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों पर तैयार किया गया है।
इस सेंटर में दो लोगों के बीच पर्याप्त दूरी अलग-अलग शौचालय सभी के लिए अलग-अलग बाल्टी मग पौष्टिक भोजन और प्रतिदिन चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा कोरोना का वार्ड में ड्यूटी करने वाले डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ का डाइट चार्ट तैयार किया गया है इसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले पदार्थों को शामिल किया गया है।
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि सुबह के समय तुलसी अदरक एवं नींबू वाली चाय एवं एक गिलास हल्दी वाला गुनगुना दूध दिया जाएगा साथ ही एक अखरोट एक कटोरी भुना मखाना और दो बादाम दिए जाएंगे।