{ प्रदीप की रिपोर्ट }
कोरोना की महामारी के दौरान गोरखपुर में प्रदेश के दूसरे हिस्सों से आए श्रमिकों को मनरेगा रोजगार से जोड़ने के मामले में पूरे प्रदेश में गोरखपुर को पहला स्थान हासिल हुआ है।
लॉक डाउन के कारण गैर प्रांतों में बड़ी संख्या में रोजगार गवां चुके हजारों लोगों के लिए जिला प्रशासन ने प्रदेश में सबसे पहले उन्हें मनरेगा से जोड़ते हुए रोजगार कर सृजन किया है।
गोरखपुर को मिली इस सफलता में युवा और महिला मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर का विशेष योगदान है।
जो जिले के खंड विकास अधिकारियों को एक्टिव करते हुए इस रिकॉर्ड को गोरखपुर के नाम दर्ज कराने में सफल हुई हैं।