1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. अमेरिका-इरान के तनाव से सोने-चांदी का चढ़ा भाव, देखिए सोने की नई कीमत

अमेरिका-इरान के तनाव से सोने-चांदी का चढ़ा भाव, देखिए सोने की नई कीमत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमेरिका-इरान के तनाव से सोने-चांदी का चढ़ा भाव, देखिए सोने की नई कीमत

अमेरिका और ईरान के चक्कर में इस वक्त कई देश फंसे हुए हैं, दोनों देश के बीच चल रही आपसी कलह की वजह से इस वक्त भारत सहित मिडिल ईस्ट देशों पर भारी असर पड़ रहा है जिसके चलते तेल, सोना और चांदी में भारी उछाल आया है।

मिडिल ईस्ट में बढ़े तनाव की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आने के कारण बुधवार को भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ और इसका असर सोने पर पड़ा। जिसके बाद सोने की कीमत में बुधवार को भारी तेजी देखी गई। बुधवार को सोने में 486 रुपए का उछाल आया है।

अब सोने का भाव 41,810 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने की ही तरह चांदी की भी कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। बुंधवार को चांदी में 855 रुपए की तेजी हुई। जिसके बाद चांदी का भाव 49,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है।

बताते चलें कि, अमेरिका के बाद इरान ने बदला लेते हुए इराक में स्थित अमेरिका के सैन्य ठकानों पर रॉकेट हमला किया था जिसके बाद में दोनों देशों के साथ साथ मिडिल ईस्ट में भी तनाव काफी बढ़ गया है और इसी कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखी गई है। रुपया भी डॉर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर 72.02 पर ट्रेंज कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...