1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. सोने के हाजिर भाव में भारी गिरावट, चांदी में भी आई जबरदस्त मंदी

सोने के हाजिर भाव में भारी गिरावट, चांदी में भी आई जबरदस्त मंदी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सोने के हाजिर भाव में भारी गिरावट, चांदी में भी आई जबरदस्त मंदी

सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव में 662 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इस गिरावट से सोने का भाव 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी के भाव में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। चांदी में 1431 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी की कीमत 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 63,648 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि सोने की कीमतों में गिरावट से भारत में धनतेरस पर त्योहारी खरीदारी में तेजी देखने को मिल सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना मंगलवार को बढ़त के साथ 1886 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, चांदी 24.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेंड करती नजर आई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...