1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. घर में अकेली थी दो बहनें, जबरन उठाकर कार में बैठाया, सामने आया मामला

घर में अकेली थी दो बहनें, जबरन उठाकर कार में बैठाया, सामने आया मामला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
घर में अकेली थी दो बहनें, जबरन उठाकर कार में बैठाया, सामने आया मामला

रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश : मेरठ के शास्त्री नगर में छात्रा के अपहरण और धर्मांतरण का मामला ठंडा नहीं हुआ कि शताब्दीनगर की एक और युवती को अगवा कर लिया गया। इस मामले में दूसरे समुदाय के तीन लोगों पर परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के लोगों में रोष है।

जानकारी के मुताबिक, शताब्दी नगर के एक घर में दो बहनें अकेली थीं । जिस दौरान काशी गांव निवासी उमर शताब्दी उनके घर पहुंचा । आरोपी के साथ दो अन्य युवक भी थे । आरोप है कि उमर ने घर से एक युवती को जबरन उठाकर कार में बिठाकर ले गया । जिसके बाद छोटी बहन ने युवती के अपहरण के बारे में अपने परिजनों को बताया ।

परिजनों ने पहले बेटी को आस-पास के इलाकों में काफी तलाशा । जिसके बाद परतापुर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। बता दें कि पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर उमर और उसके पिता कमर अहमद और मां नुसरत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । पुलिस दो टीम बनाकर युवती की तलाश में जुट गई है । सीओ ब्रह्मपुरी अमित कुमार राय ने इस संबंध में बताया कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस ने कई जगह पर आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी । लेकिन अभी युवती का कोई सुराग नहीं लगा । इस मामले में पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। जल्द ही युवती को बरामद किया जाएगा ।


गौरतलब है कि इससे पहले शास्त्रीनगर से छात्रा के अपहरण की खबर आयी थी । जिसमें नौचंदी पुलिस ने आरोपी अमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । मालूम हो कि आरोपी छात्रा का धर्मांतरण कराने के लिए उसे दिल्ली ले गया था । हालांकि, धर्मांतरण कराने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर छात्रा को भी बरामद कर लिया गया । गुरुवार को नौचंदी पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...