1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग़ाज़ियाबाद: पुलिस द्वारा 10 इंडोनेशियाई लोगों को पकड़ा गया

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस द्वारा 10 इंडोनेशियाई लोगों को पकड़ा गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:

{ गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }

ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर में पुलिस द्वारा 10 इंडोनेशियाई लोगों को आईडेंटिफाई कर पकड़ा गया जिसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन कराया गया ,गाज़ियाबाद एसएसपी द्वारा इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

गाज़ियाबाद एसएससी कलानिधि  नैथानी ने बताया कि बीट सिस्टम के जरिए यह लगातार पता किया जा रहा है कोई विदेशी ग़ाज़ियाबाद में तो नहीं रह रहा क्यूंकि सोशल मीडिया से भी पता किया जा रहा था।

बीट कांस्टेबल के संपर्क में जो लोग थे उनसे यह जानकारी मिली थी साहिबाबाद के शहीद नगर में इंडोनेशियाई लोग रह रहे हैं, टूरिस्ट वीजा पर ये लोग आए थे लेकिन यह अन्य कार्यों में संलिप्त पाए गए थे।
वीजा उल्लंघन के कारण आईपीसी की धाराओं में एफ़आईआर दर्ज की गई है वहीं इसके अलावा डिज़ास्टर्स मैनेजमेंट एक्ट के तहत इन पर कार्रवाई की गई है साथ ही इन्हें कॉर्नटाइन किया गया है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यह भी जानकारी दी यह लोग कुछ समय दिल्ली रहे थे और उसके बाद कानपुर भी इन लोगों का मूवमेंट रहा था अभी और जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...