हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेश लिमिटेड ने हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करने जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और नगर निगम से रोड कटिंग की अनुमति मांगी है। योजना हल्द्वानी में पाइपलाइन के जरिए गैस कनेक्शन वितरण और सीएनजी पंप खोलने की है।
एचपीसीएल ने रुद्रपुर से लेकर हल्द्वानी तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में कंपनी ने एनएचएआई, वन विभाग,और नगर निगम से अनुमति मांगी गई है। एचपीसीएल के अधिकारी ने बताया कि कंपनी उत्तराखंड में सिर्फ नैनीताल जिले में ही गैस कनेक्शन देगी। योजना गैस पाइपलाइन से घरेलू, व्यावसायिक, सीएनजी पंप और हल्द्वानी से टैंकरों में भरकर पहाडी इलाको में गैस सप्लाई करना है।