1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हल्द्वानी में घर-घर पहुंचेगी गैस पाइपलाइन,सिलिंडर के झंझट से मिलेगी मुक्ति

हल्द्वानी में घर-घर पहुंचेगी गैस पाइपलाइन,सिलिंडर के झंझट से मिलेगी मुक्ति

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हल्द्वानी में घर-घर पहुंचेगी गैस पाइपलाइन,सिलिंडर के झंझट से मिलेगी मुक्ति

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेश लिमिटेड ने हल्द्वानी में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करने जा रही है। पाइप लाइन बिछाने के लिए लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और नगर निगम से रोड कटिंग की अनुमति मांगी है। योजना हल्द्वानी में पाइपलाइन के जरिए गैस कनेक्शन वितरण और सीएनजी पंप खोलने की है।

एचपीसीएल ने रुद्रपुर से लेकर हल्द्वानी तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में कंपनी ने एनएचएआई, वन विभाग,और नगर निगम से अनुमति मांगी गई है। एचपीसीएल के अधिकारी ने बताया कि कंपनी उत्तराखंड में सिर्फ नैनीताल जिले में ही गैस कनेक्शन देगी। योजना गैस पाइपलाइन से घरेलू, व्यावसायिक, सीएनजी पंप और हल्द्वानी से टैंकरों में भरकर पहाडी इलाको में गैस सप्लाई करना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...