Garmin ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Vivoactive 3 Element लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच में गोल डायल दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में Barometric Altimeter और Compass जैसे सेंसर दिए गए हैं।
इसके अलावा यूजर्स को इस वॉच में 10 स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Garmin Forerunner 745 स्मार्टवॉच को पेश किया था।
Garmin Vivoactive 3 Element स्मार्टवॉच की कीमत :-
Garmin Vivoactive 3 Element स्मार्टवॉच की कीमत 15,990 रुपये है। यह वॉच ग्राहकों के लिए सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, इस वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और Tata CLiQ से खरीदा जा सकता है।
Garmin Vivoactive 3 Element स्मार्टवॉच की स्पेसिफिकेशन:-
Garmin Vivoactive 3 Element स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की खूबी यह है कि यूजर्स तेज धूप में भी स्क्रीन पर आए कंटेंट को पढ़ सकते हैं।
इसके साथ ही वॉच में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दमदार बैटरी दी गई है, जो वॉच मोड में 7 दिन और जीपीएस मोड में 11 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें स्लीप, हार्ट रेट से लेकर V02 मैक्स ट्रैकिंग सेंसर तक मिलेगा।