1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना काल में गणेश चतुर्थी, पीएम ने दी बधाई

कोरोना काल में गणेश चतुर्थी, पीएम ने दी बधाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना काल में गणेश चतुर्थी, पीएम ने दी बधाई

पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना रहा है.हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड स्टार गणपति का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें विराजमान करने के लिए घर पर ला रहे हैं. हालांकि इस बार पिछले सालों की तरह वो खास उल्लास नजर नहीं आ रहा है और सेलेब्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणपति का विराजमान कर रहे हैं.साथ ही पीएम मोदी ने भी देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.कोरोना वायरस महामारी के चलते पर्व मनाने के तरीके में थोड़ा बदलाव जरूर देखा जा रहा है लेकिन लोग बप्पा की पूजा का मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.वैसे तो देश में हर साल सार्वजनिक मंडपों में गणपति उत्सव की धूम रहती है. लेकिन इस बार कोरोना काल के चलते लगी पाबंदियों के बीच लोग अपने अपने घरों में ही गणपति बैठा रहे हैं. आज घरों और मंदिरों में गणपति की स्थापना की जा रही है. गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भगवान गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...