लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दल जनप्रचार तेजी से कर रहे हैं. जगह-जगह रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. उसी बिच कांग्रेस के सीनियर नेता भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, विवेक तन्खा, उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, चरण सिंह सपरा, सुभासनी शरद यादव, राजीव सिंह, मुकेश नायक, केके मिश्रा व विभा पटेल सहित अन्य नेता शामिल हैं। इस दौरान मैनिफेस्टो और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।