पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले – भारत हार सकता है टेस्ट सीरी
टीम इंडिया को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे बड़ी मुश्किल कप्तान विराट कोहली का पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट जाना है।
ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा अगर कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौटने से पहले लिमिटिड ओवर्स सीरीज में इंडियन टीम लय हासिल नहीं करती है तो वह टेस्ट सीरीज 0-4 से हार सकती है।
क्लार्क ने कहा – ” एक दिवसीय और टी20 मैचों में विराट कोहली आगे बढ़कर अगुआई कर सकता है। अगर भारत ने एक दिवसीय और टी20 में सफलता हासिल नहीं की तो फिर टेस्ट मैचों में वे गहरी मुसीबत में होंगे और मेरे नजरिये से उन्हें 0-4 से हार झेलनी पड़ेगी। ”
उन्होंने कहा – ” मुझे लगता है कि वह इस टीम को जो लय देगा वह पहले टेस्ट के बाद उसके जाने पर बड़ी भूमिका निभाएगी। ”
पूर्व कप्तान क्लार्क ने कहा कि ” इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह की भूमिका अहम होगी और इस स्टार तेज गेंदबाज को आक्रामक गेंदबाजी करके मेजबान टीम को दबाव में डालना होगा। क्लार्क ने साथ ही कहा कि बुमराह सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को परेशान करने में सफल रहे हैं और उनमें स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी परेशान करने की क्षमता है। “