चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस लगातार तेजी से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। हर एक देश इस वायरस से बचने के उपाय खोज रहा है। बता दे, कोरोना के चलते सभी देशों ने खेल आयोजन को रद्द कर दिया है। पिछले दिनों कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इसी बीच सोमवार को बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास शुरू कर दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों के दिल में आशा की किरण जगाई है। बता दे, कोरोना वायरस के चलते बुंदेसलीगा के मैच स्थगित करने के बाद यह पहला मौका है जब यूरोप की शीर्ष टीमों में से किसी ने अभ्यास पर लौटने का फैसला किया है। जिसके बाद फुटबॉल क्लब ने कहा, बायर्न म्यूनिख अभ्यास पर लौटने वाली पहली टीम होगी। यह अभ्यास छोटे-छोटे समूहों में किया जाएगा। ऐसा सरकारी नीति और संबंधित विभागों के साथ समन्वय से किया जा रहा है।
बताते चले कोरोना वायरस से अभी तक तक दुनिया भर में हजारों लोगों की जान जा चुकी है, तो वही लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित है। हर देश इस वायरस से बचाव के उपाय खोज रहें हैं।