{ सुशील सिंह की रिपोर्ट }
यूपी के मऊ में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई.जब जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला.आनन फानन में जिलाप्रशासन संक्रमित युवक के घर पहुँच गया.
जहाँ उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.बता दें की 17 वर्षीय ये युवक देवबंद सहारनपुर से लौटा था.जो कोपागंज के दोस्तपुरा इमलिबाग का निवासी है.जैसे ही इस युवक के पॉजिटिव होने की खबर प्रशासन को लगी.तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
बता दें की इससे पहले जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए थे.और प्रशासन मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन करा रहा था.
लेकिन आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है.बता दें की 17 वर्षीय कोरों पॉजिटिव युवक नजरे इस्लाम सहारनपुर के देवबंद में रहकर पढाई करता था.और कुछ हफ्ते पहले ही मऊ लौटा था.
इस युवक में जब कोरोना के लक्षण दिखे तो किसी ने इसकी सुचना प्रशासन को दे दी.जिसके बाद हरकत में आये प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ युवक को इलाके से इसोलेट किया.
यही नहीं अब प्रशासन के पास चुनौती ये भी है की ये युवक जबसे लौटा है.तबसे कितने लोगों के संपर्क में आया.और कह-कहा गया है.सबकी जानकारी जुटानी पड़ेगी.
नहीं तो देखते ही देखते मऊ में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.