1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजकोट के कोरोना अस्पताल में लगी आग, 5 मरीजों की मौत, संक्रमितों का चल रहा था इलाज

राजकोट के कोरोना अस्पताल में लगी आग, 5 मरीजों की मौत, संक्रमितों का चल रहा था इलाज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राजकोट के कोरोना अस्पताल में लगी आग, 5 मरीजों की मौत, संक्रमितों का चल रहा था इलाज

गुजरात के राजकोट शहर में गुरुवार देर रात निर्दिष्ट कोरोना अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित जिन 30 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है।

दमकल विभाग के अधिकारी जे. बी. थेवा ने बताया कि मावडी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में गुरुवार देर रात करीब एक बजे आग लगी। आईसीयू में उस समय सात मरीज भर्ती थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम आग लगने की जानकारी मिलते ही तुंरत मौके पर पहुंचे और 30 मरीजों को रक्षित वहां से निकाला। लेकिन आईसीयू में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि वहां से बचाए गए मरीजों को कोरोना के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि अगस्त में अहमदाबाद के चार मंजिला निजी अस्पताल की सबसे ऊपर की मंजिल पर आग लगने से कोरोना से पीड़ित आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार राजकोट स्थित शिवानंद अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे। जब आईसीयू में आग लगी तब आग को बुझाने के लिए अस्पताल में कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया।

जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि आग की ऊंची-ऊंची लपटों की वजह से कई मरीज झुलस गये। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...