1983 वर्ल्ड कप पर आधारित डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म “83” से सुनील गावस्कर के लुक में एक्टर ताहिर राज भसीन का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। कबीर खान ने इंस्टाग्राम पर सुनील गावस्कर का लुक साझा करते हुए लिखा कि, ‘वर्ल्ड कप में एंटर करते हुए, ये बस एक ही आदमी थे जिनसे वेस्टइंडीज पेसर्स डरते थे। पेश है कपिल देव के पहले शैतान और भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर।’
बता दें कि, इससे पहले फिल्म में कपिल देव के किरदार में एक्टर रणवीर सिंह का लुक जारी किया गया था। दोनों ही एक्टर्स अपने-अपने कैरेक्टर में जम रहे है। फिल्म में रणवीर सिंह और ताहिर राज भसीन के अलावा मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, जबकि, दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में एक कैमियो अवतार में नजर आएंगी। फिल्म 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली फिल्म है जिसे तीन अलग-अलग भाषा में रिलीज किया जा रहा है।