1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक निलंबित हुआ FIH प्रो लीग

कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक निलंबित हुआ FIH प्रो लीग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस के चलते 15 अप्रैल तक निलंबित हुआ FIH प्रो लीग

कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने शनिवार को प्रो ली के मैचों को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है। भारतीय टीम भी एफआईएच प्रो लीग में खेलती है जिसे अगले मुकाबले में 26 अप्रैल को बर्लिन में जर्मनी से खेलना है।

एफआईएच ने कहा कि उसने यह निर्णय विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सिफारिशों और सूचना और दुनिया भर में कई देशों की सरकारों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा लिए गए फैसलों के आधार पर किया है।

वहीं, हॉकी की वैश्विक संस्था की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और सभी भाग लेने वाले राष्ट्रीय संघों ने खेले जा रहे एफआईएच हाकी प्रो लीग के सभी मैचों को तुरंत प्रभाव से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...