रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह आग लगने की बड़ी खबर आयी है । बता दें कि आग मेन आईसीयू में लगी थी और देखते ही देखते आग फैल गयी । आग के चलते अस्पताल में अफरातफरी मच गयी । हालांकि, आनन- फानन में आईसीयू के मरीजों समेत करीब 60 लोगों को रेस्क्यू किया गया ।
Delhi: A fire broke out in the ICU ward of Safdarjung Hospital early morning today. Around 50 patients shifted to other wards in the hospital, no casualty reported; fire doused now pic.twitter.com/ZNIwmZavzI
— ANI (@ANI) March 31, 2021
जिसके बाद उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है । फिलहाल हादसे में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं आयी है ।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो करीब साढ़े 6 बजे अस्पताल के मेन आईसीयू में अचानक आग लग गयी । जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची । फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया । फिलहाल आईसीयू और उसके आस-पास कूलिंग का काम चल रहा है । आपको बताते चलें कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला है । आग पहले फ्लोर पर लगी थी ।
जानकारी के मुताबिक, राहत की बात है कि हादसे में जनहानि नहीं हुई है । आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है । हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है । बताया जा रहा है कि अब आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी ।
वहीं, डॅाक्टरों द्वारा आग की वजह से किसी भी मरीज को नुकसान नहीं पहुंचने की बात कही जा रही है । घटना के बाद अब दूसरे वार्डों के सिस्टम की भी जांच की जा सकती है । बता दें कि गर्मी का महीना शुरू होने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं ।