फर्रुखाबाद जनपद के पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने थाना कम्पिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने थाना परिसर में भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने मालखाना, शस्त्रागार, मैस , कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने अपराध रजिस्टर, वांछित अभियुक्त रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों का वारीकी से अवलोकन किया।
वही कार्यालय में रखे अभिलेखों का उत्कृष्ट रखरखाव देखकर पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने हेड मोहर्रिर व मुंशी की भूरि भूरि प्रशंसा की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी से पीड़ित महिलाओं से संबंधित जानकारी कर तत्काल ही निस्तारण करबाने हेतु दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने आरक्षियों की वीट पुस्तिका एवं कोविड केयर हेल्प डेस्क चेक कर वीट प्रणाली के साथ ही कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध मे वहां पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव सहित सभी कर्मचारीगणों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान छुटपुट कमियों को छोड़ कर अधिकांश व्यवस्था सही मिलने पर पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने संतोष व्यक्त कर कमियों को तत्काल ही दूर करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र के पीआरओ ज्ञानेश्वर सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे ।