1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: ड्रोन कैमरों की जा रही निगरानी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

फर्रुखाबाद: ड्रोन कैमरों की जा रही निगरानी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: ड्रोन कैमरों की जा रही निगरानी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

कोविड-19 लाॅक डाउन के दौरान लाॅक डाउन का सख्ती से पालन कराने व उल्लंघन करने वालोँ पर सख्त कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के निर्देश पर फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ,फर्रुखाबाद,कायमगंज,शमसाबाद व कम्पिल सहित विभिन्न नगरों व कस्बों में पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

लाॅक डाउन के दौरान उल्लंघन करने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार के साथ फर्रुखाबाद के लिंजीगंज मार्केट व छोटी -छोटी गलियों में पैदल भ्रमण कर व ड्रोन कैमरे के द्वारा कोविड-19 लाॅक डाउन का जायजा लिया।


जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने सभी दुकानदारों व नगरवासियों से घरों में रहकर लाॅक डाउन में सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि लाॅक डाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहकर स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग प्रदान करें।

वहीं लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालोँ को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि फर्रुखाबाद नगर सहित जनपद के सभी नगर व कस्बों में पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरों से माध्यम से निगरानी कर लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालोँ पर विशेष नजर रखी जा रही है। लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालोँ पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसके उपरांत जिलाधिकारीमानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने कमालगंज व खुदागंज का भ्रमण कर बैंकों में सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकॉल का जायजा लिया।

जायजा लेने के दौरान आर्यावर्त ग्रामीण बैंक खुदागंज में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न होते देखकर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शाखा प्रबंधक को कङी फटकार लगाते हुए कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं कराया गया तो एफ आई आर की जाएगी।

वहीं बैंकों के बाहर एक-एक मीटर पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का शत-प्रतिशत पालन कराने के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सख्त निर्देश दिये।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...