1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने की संभ्रांत नागरिक एवं धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने की संभ्रांत नागरिक एवं धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी ने की संभ्रांत नागरिक एवं धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक

बकरीद एवं रक्षाबंधन त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने संभ्रांत नागरिकों एवं धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान त्योहार पर बेहतर साफ सफाई एवं बेहतर विद्युत, जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शासन द्वारा कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक बन्दी कराकर व्यापक साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कार्य में जनसामान्य भी सहयोग करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग एवं कोरोना वायरस से बचाव नियमो का पालन कर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाये।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि जनसामान्य अपनी सुरक्षा हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेन्सिंग को अपनी आदत बनाये।

बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा आगामी बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को दोनों ओर बाजार खोलने के साथ साथ रविवार को सिर्फ मिठाई की दुकानों को खोलने के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह से अनुमति मांगी है।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बैठक में आश्वासन देते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार उक्त बातों पर बिचार कर निर्णय लिया जायेगा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र , मुख्य विकास अधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह।

नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ,कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी,अधिशाषी अधिकारी, थानाध्यक्ष, धर्म गुरू, संभ्रांत नागरिक एवं एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...