{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजपूताना ग्रुप फर्रुखाबाद के चेयरमैन वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह राठौर ने ग्राम महमदपुर अमलैया व ग्राम बहोरना में गरीब,असहाय व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित कर राहत पहुंचाई।
राशन सामग्री वितरण करने से पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रमुख समाजसेवी वीरेन्द्र सिंह राठौर ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब को याद किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे भारत में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पुनः 19 दिनों का लाॅक डाउन घोषित किया गया है।
इस लाॅक डाउन को देखते हुए पार्टी ने बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती पर गरीब, बेसहारा व दलित परिवारों को खाद्यान्न सामग्री व भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।
पार्टी के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णतः पालन करते हुए ग्राम महमदपुर अमलैया व ग्राम बहोरना में लगभग सौ गरीब,असहाय व जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई है।
उन्होंने कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर जी ने संविधान निर्माण के साथ ही समाज में समरसता का संदेश दिया था।बाबा अम्बेडकर जी के विचारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ रही है।
राशन सामग्री वितरण करने के दौरान जहानगंज के भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविंद कटियार आदि मौजूद रहे।