फर्रुखाबाद जनपद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शमशाबाद थाना पुलिस एवं एस ओ जी टीम द्वारा जनपद एटा के थाना पिलुआ से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश ऋषि मिश्र पुत्र किशन चन्द्र उर्फ दीपू निवासी दहेलीपुर थाना सिढपुरा जिला कासगंज को सरहैया तिराहा पर पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।बदमाश का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
मुठभेड़ के दौरान एक उपनिरीक्षक एवं एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने तत्काल ही मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा घायल उपनिरीक्षक व सिपाही से बङी ही आत्मीयता से हालचाल लिए ।
मुठभेड़ में घायल उपनिरीक्षक व सिपाही को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है ।
गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी पर जनपद एटा एवं फतेहगढ में लूट हत्या, जालसाजी एवं डकैती सहित विभिन्न संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
पकङे गये अपराधी के कब्जे से एक नाजायज़ तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा एवं एक हीरो होंडा मोटर साइकिल पुलिस को बरामद हुई है ।