सोने-चांदी के भाव में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बताया जा रहा है की ऐसा इसलिए हुआ है क्योकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 108 रुपये घटकर 48 हजार 877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48 हजार 985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वही, औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी के भावों में 144 रुपये की तेजी आते हुए देखी गई। चांदी 65 हजार 351 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती हुई देखी गई। चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 65 हजार 207 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
बता दें, बुधवार को रुपया 10 पैसे सुधरकर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मजबूत होकर 1,857 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.48 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
इस ही के साथ आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं।
रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है। अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा।
आप को बता दे कि निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन 11 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक के लिए खुली है।
आप को बता दे कि योजना के तहत आप 5 हजार 104 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। मान लीजिए अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 51 हजार 040 रुपये बैठती है।
गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान ‘डिजिटल मोड’ के माध्यम से किया जाना है।