कोरोना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल जो शुरू से अनुमान लगाए जा रहे थी कि चीन ने जानकारी छिपाई है वो कयास अब सत्य होते हुए दिखाई दे रहे है।
दरअसल हांगकांग से जान बचाकर अमेरिका पहुंचीं एक वायरोलॉजिस्ट ने खुलासा किया है कि कोविड-19 के बारे में चीन काफी पहले से जानता था।
उसने जब दुनिया को इस बारे में बताया, उससे पहले ही चीन को इस वायरस की जानकारी थी। इस संबंध में सरकार में सर्वोच्च स्तर पर फैसले लिए गए और जानकारी को छिपाया गया।
इस दावे के बाद से उन सभी अटकलों को बल मिल रहा है जिसमें कहा गया था कि चीन चाहता था कि ये वायरस पूरी दुनिया में फैले और वो इसका फायदा उठाएं।
उन्होंने बताया कि पूरे चीन के उनके साथियों ने इस वायरस पर चर्चा की, लेकिन जल्द ही उनके बात करने के तरीके में परिवर्तन देखने को मिला। शायद यह उनपर चीन सरकार का दबाव था।