नई दिल्ली : देश में तेजी से फैलते कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने 18 साल से 44 साल के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था, जिसकी प्रक्रिया कल देर शाम यानी शाम 4 बजे से बुधवार को प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान तकरीबन 1.32 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसके बावजूद भी उन्हें इपने नंबर का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि एप पर पर अभी तक किसी तरह की वैक्सीनेशन की तारीख और टाइम स्लॉट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि 18+ वालों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन और आरोग्य सेतु एप के अलावा कोविन पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है। लेकिन लोगों का आरोप है कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें कई परेशानी भी हुई हैं। इसके अलावा कोविन पोर्टल पर भी समस्याओं की शिकायत मिलती रही। कुछ लोगों को ओटीपी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इन समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड होते रहे। लोगों ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए। कुछ यूजर्स को ये भी मैसेज मिला कि अभी सिर्फ 45+ लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
आरोग्य सेतु ने वेबसाइट और एप में दिक्कत की शिकायत के बाद ट्वीट कर कहा कि कोविन पोर्टल अब ठीक से काम कर रहा है। शाम के चार बजे मामूली दिक्कत आई थी। 18 साल से अधिक उम्र के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि इस समय देश में कोरोना की दो वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड उपलब्ध है।
Cowin Portal is working. There was a minor glitch at 4 PM that was fixed. 18 plus can register. pic.twitter.com/c94fpoURcT
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) April 28, 2021
एक मई से नागरिकों के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकों के प्रकार और उनकी कीमतें कोविन पोर्टल पर दिखाई जाएंगी। 18 से 44 उम्र के लोग किसी भी निजी कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) से पैसे देकर टीका लगवा सकेंगे। इसके अलावा 45 साल से कम आयु के नागरिक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी सरकारी सीवीसी से टीका लगवा सकेंगे।