1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Etawah: दूसरे कोरोना मरीज की हालत में सुधार

Etawah: दूसरे कोरोना मरीज की हालत में सुधार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Etawah: दूसरे कोरोना मरीज की हालत में सुधार

Etawah: जिले में मिले दूसरे कोरोना मरीज की हालत में सुधार हो रहा है। उसका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिस हिसाब से उसकी हालत में सुधार हो रहा है, उससे रिपोर्ट निगेटिव आने की उम्मीद है।

बतादें कि, रिपोर्ट निगेटिव आने पर मरीज को उसके घर भेज दिया जाएगा। यह बात संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य कानपुर मंडल ने गुरुवार को जिला अस्पताल में कही। संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. करन सिंह गुरुवार को जिले में कोरोना को हराने के लिए चल रही स्वास्थ्य विभाग की रणनीति का जायजा लेने आए थे। उन्होंने कहा कि कानपुर मंडल में इटावा जिले की काफी अच्छी है। यहां दो पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें नगला भगत का धर्मवीर सिंह यादव स्वस्थ होकर घर लौट चुका है। दूसरा मरीज सुतियानी गांव में मिला था, वह सेवानिवृत्त सैनिक है। उसका इलाज कन्नौज के तिर्वा सीएचसी में बनाए गए कोरोना अस्पताल में चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...