इटावा: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना संदिग्ध बंदी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हाईवे से पकड़ा है। हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे औरैया जिले के किसी कस्बे से उसके किसी रिश्तेदार के यहां से दबोचा गया।
एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि फरार बंदी गुलफाम की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव समेत बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक बचन सिंह सिरोही व सिविललाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता की टीमें खोजबीन में लगी थी। 24 घंटे के अंदर गुलफाम को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर गुलफाम को दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हाईवे से गिरफ्तार किया गया है। वह कहीं भागने की फिराक में था। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार फरार बंदी को औरैया जिले के किसी कस्बा से उसके किसी परिचित के घर से पकड़ा गया है।