1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा: कोरोना संदिग्ध बंदी, आइसोलेशन वार्ड से फरार

इटावा: कोरोना संदिग्ध बंदी, आइसोलेशन वार्ड से फरार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इटावा: कोरोना संदिग्ध बंदी, आइसोलेशन वार्ड से फरार

इटावा: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध बंदी बुधवार रात शौचालय की खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो गया।

बंदी दो दिन पहले ही गांजे के साथ पकड़ा गया था। बकेवर थाना पुलिस ने क्षेत्र के हाफिजनगर गांव निवासी गुलफाम पुत्र शाहबुद्दीन को 28 अप्रैल को डेढ़ किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा था। एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि जेल के डॉक्टर ने उसकी जांच की और उसके घूमने फिरने के बारे में जानकारी की। इसमें बंदी ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान कुछ जगहों पर गया। संभवत वह चालक भी है। इसी आधार पर उसे मंगलवार रात को जेल से जिला अस्पताल भेजा गया।

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बकेवर थाने के दो सिपाही तैनात थे। बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शौचालय की खिड़की में जड़ी लोहे की जाली टूटी मिली। बंदी गुलफाम इसी खिड़की से भाग गया। खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी। इसीलिए उसे भागने का मौका मिल गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...