1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एटा: डीएम ने कहा, निजी चिकित्सकों के क्लीनिक, नर्सिंग होम को कराएं सैनिटाइज

एटा: डीएम ने कहा, निजी चिकित्सकों के क्लीनिक, नर्सिंग होम को कराएं सैनिटाइज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एटा: डीएम ने कहा, निजी चिकित्सकों के क्लीनिक, नर्सिंग होम को कराएं सैनिटाइज

{एटा से रवि की रिपोर्ट}

कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जनपद के निजी चिकित्सकों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना की लड़ाई में निजी चिकित्सकों का भी सहयोग सराहनीय रहेगा।

इसके लिए आवश्यक है कि निजी चिकित्सकों द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिकित्सीय सेवाएं बेहतर ढंग से सुचारु की जाएं। वहीं क्लीनिकों व नर्सिंग होम को सैनिटाज कराने के निर्देश दिए।

बृहस्पतिवार को डीएम सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि कोरोना की लड़ाई में सभी को मिलजुलकर एक-दूसरे की मदद करनी है। तभी हम इस लड़ाई को जीत सकते हैं। डीएम ने निजी चिकित्सकों से कहा कि उनकी जो समस्याएं होंगी उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...