1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND VS ENG: भारत की जीत से घबराया इंग्लैंड, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

IND VS ENG: भारत की जीत से घबराया इंग्लैंड, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
IND VS ENG: भारत की जीत से घबराया इंग्लैंड, इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच मे भारतीय टीम ने चौथे दिन ही मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 317 रनों के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड से पहले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। वहीं इंग्लैंड ने आगामीं दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में आगामीं दो मैचों के लिए इंग्लैंड ने 17 सदस्यों के टीम का एलान कर दिया है। इसमें मोईन अली को इंग्लैंड ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी हुई है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने इस बात की जानकारी दी है कि मोईन अली इंग्लैंड वापस जा रहें हैं। रुट ने इस बात की पुष्टी करते हुए कहा कि मोईन अली ने खुद इंग्लैंड जाने का फैसला किया है और टीम उनके फैसले का सम्मान करती है।

आगामीं दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम में सैम कुरैन, मार्क वुड और जैक क्राउली की भी वापसी हुई है।

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बैस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जैक क्राउली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स (उपकप्तान), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...