1. हिन्दी समाचार
  2. एजुकेशन
  3. इस वेबसाइट की मदद से कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगी खराब सड़कें

इस वेबसाइट की मदद से कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगी खराब सड़कें

सड़के छोटी दूरी की यातायात के लिए हमें सुगम गति प्रदान करती है। ऐसे में यदि सड़क टूटी-फूटी हो उसमें दरार आ जाए और रोड पर बड़े-बड़े चकट्टे निकल आएं तो दुर्घटना हो जाए तो कोई बड़ी बात न होगी। ऐसे में सड़क मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी सड़क को अच्छा बनाने के साथ उसकी गुणवत्ता को लेकर भी संबंधित विभागों से मीटिंग करते रहते हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सड़के छोटी दूरी की यातायात के लिए हमें सुगम गति प्रदान करती है। ऐसे में यदि सड़क टूटी-फूटी हो उसमें दरार आ जाए और रोड पर बड़े-बड़े चकट्टे निकल आएं तो दुर्घटना हो जाए तो कोई बड़ी बात न होगी। ऐसे में सड़क मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी सड़क को अच्छा बनाने के साथ उसकी गुणवत्ता को लेकर भी संबंधित विभागों से मीटिंग करते रहते हैं।

 

लेकिन इसके बावजूद भी कई सड़के खस्ते हाल में ही रहती हैं। ऐसे में आज इस पोस्ट के से हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक वेबसाइट की मदद से त्वरित रूप से अपने अगल-बगल की सड़कों को ठीक करवा सकते हैं।

 

कोविड महामारी के समय को छोड़ दिया याए तो एक आंकड़े के अनुसार 25% सड़क दुर्घटनाएं टूटी फूटी और गढ्ढे वाली सड़कों के कारण होती हैं। लेकिन अब आप वेबसाइट के जरिए खराब सड़कों को ठीक करवा सकते हैं, वो भी घर बैठे। क्या है प्रोसेस, आइए जानते हैं…

 

खराब सड़कों और गड्ढों के चलते न जाने रोजाना कितनें लोगों का एक्सिडेंट्स होते रहते हैं जिनके बारें में हमें जानकारी भी नहीं रहती है।

 

ऐसे में एक ही सवाल मन में आता है कि इन खराब सड़को को ठीक करवाने के लिए हम अपनी तरफ से क्या कर सकते हैं। परंतु आज हम आपको कुछ सिंपल स्टेप बताने जा रहे हैं जिसको फॉलो करके आप अपने आस-पास की टूटी-फूटी सड़कों को ठीक या मरम्मत करवा सकते हैं।

 

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

 

आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के वेबसाइट omms.nic.in पर जाना होगा। जहाँ locate your road का ऑप्शन आपको मिलेगा।

 

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही एक नया पेज आपके सामने खुल कर सामने आ जाएगा। यहाँ आपको बेसिक जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, आपका पता, ईमेल जैसे समान्य सूचनाओं को भरना होगा।

 

साथ ही जिस भी सड़क को आपको ठीक करवाना है उसके कुछ फोटोज़ को आपको दिए गए स्थान पर अपलोड करने होंगे। वहीं नीचे दिए गए फीडबैक सेक्शन के ऑप्शन में आपकी सड़क से जुड़ी शिकायत के बारे में बताकर फॉर्म को सबमित करना होगा।

 

इसी के साथ आप इस वेबसाइट की मदद से सड़क निर्माण में प्रयोग हुई खराब क्वालिटी, करप्शन या स्लो प्रोसेस की शिकायत भी आप कर सकते हैं। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में आपके कंप्लेन किए गए सड़क पर काम होने लगेगा और आपके दिए गए सड़क को ठीक कर दिया जाएगा।

 

वहीं इस वेबसाइट के अलावा मेरी सड़क ऐप पर जाकर भी आप अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं वो भी घर बैठे अपने फोन या सिस्टम से।

ABHINAV TIWARI

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...