1. हिन्दी समाचार
  2. एजुकेशन
  3. होटल रूम में सबसे पहले करें ये काम!

होटल रूम में सबसे पहले करें ये काम!

छुट्टियों के समय में या वीकेंड ऑफ के टाइम कई लोग सैर-सपाटा और छुट्टियों पर जाना पसंद करते हैं। अधिकतर लोग उन होटलों में ठहरते हैं जिनकी कस्टमर सर्विस अच्छी होती है। फिर भी ध्यान रखें कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ में होती है इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आगे कोई परेशानी न हो और आप अपने ट्रिप का आनंद पूरी तरह से ले पाएं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

छुट्टियों के समय में या वीकेंड ऑफ के टाइम कई लोग सैर-सपाटा और छुट्टियों पर जाना पसंद करते हैं। अधिकतर लोग उन होटलों में ठहरते हैं जिनकी कस्टमर सर्विस अच्छी होती है। फिर भी ध्यान रखें कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ में होती है इसलिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आगे कोई परेशानी न हो और आप अपने ट्रिप का आनंद पूरी तरह से ले पाएं।

 

सबसे पहले चेक करें कि आपके बेड में कोई खटमल तो नहीं है। इसके लिए गद्दे के चारों ओर देखें। वहीं जिस कमरे में आप रुके हैं वहां मौजूद चेयर और दूसरे फर्नीचर में भी खटमल की जांच कर लें।

 

कुछ समय पहले एक खबर वायरल हुई थी जिसमें एक होटल में खटमल निकलने की बात कही गयी थी। बता दें कि ये खबर पेरिस के एक होटल की है। जिससे सबक लेते हुए न्यूयॉर्क में खटमलों से निपटने के लिए गाइडलाइन जारी की गई।

 

वहीं होटल वाले खटमल से निपटने के लिए कई उपाय भी करते हैं। लेकिन कई बार खटमल लोगों के लगेज के साथ आ जाते हैं। इसलिए चेकइन करने पर आप खुद से भी अपने समान की जांच कर सकते हैं।

 

अधिकतर होटलों के दरवाजे ऑटोमेटिक रूप से बंद या खुलते हैं। कहीं ऐसा न हो कि आप दरवाजा बंद करके सोएं हों और कोई दरवाजा खोल कर अंदर आजाए और आपका समान लेकर उड़ जाए।

 

चेक करें कि होटल के कमरे में कोई छुपा हुआ कैमरा तो नहीं है। बेहतर है कि अंदर से चिटकनी लगा लें। वहीं यदि आप डोर बंद करके बाहर जा रहे हैं तो हैंडल को एक बार जरूर चेक कर लें। देखें कि बिना चाबी के खुल तो नहीं रहा है।

 

आपको अपने होटल में चेक कर लेना चाहिए कि कमरे में छुपा हुआ कोई कैमरा तो नहीं है। चार्जर सॉकेट या स्मोक डिटेक्टर में भी हिडन कैमरे हो सकते हैं। ऐसे में सभी गैजेट्स को ध्यान से देखें।

 

तौलिया और बेडशीट भी आपको चेक कर लेना चाहिए। अगर बेडशीट पर दाग है या टूटे हुए बाल पड़े हैं तो इसका मतलब है कि बेडशीट को साफ नहीं किया गया है। उसे आपको, हाउसकीपर से तुरंत चेंज करवा लेना चाहिए। इसी के साथ साफ तौलिया भी मांगे।

 

अगर आपके पास ज्वेलरी, कैश या दूसरी महंगी चीजे हैं तो इसे होटल के लॉकर में रख सकते हैं। यदि कमरे में रखते हैं तो बाहर निकलने पर इन समानों को अपने साथ ले जाना ही बेहतर है।

…ABHINAV TIWARI…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...