1. हिन्दी समाचार
  2. एजुकेशन
  3. यदि आपका फोन चोरी हो गया है तो इस पोर्टल से लें मदद

यदि आपका फोन चोरी हो गया है तो इस पोर्टल से लें मदद

फोन आज के समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बन गया है। कोई भी काम हो, अपातकालीन स्थिति हो, किसी दुकान पर रुपये ऑनलाइन देनें हों जैसे कई परिस्थितियों में फोन सहायक की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाले जगहों पर आपके फोनों पर चोरों की नजर गड़ी हो सकती है और कई बार आप इस स्थिति में आ सकते हैं कि आपको इस भीड़ मे पता ही व चले कि आपका फोन कोई और उड़ा चुका है। ऐसे में स्मार्टफोन चोरी हो गया तो उसके मिलने की संभावना ना के बराबर होती है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

फोन आज के समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कारक बन गया है। कोई भी काम हो, अपातकालीन स्थिति हो, किसी दुकान पर रुपये ऑनलाइन देनें हों जैसे कई परिस्थितियों में फोन सहायक की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ वाले जगहों पर आपके फोनों पर चोरों की नजर गड़ी हो सकती है और कई बार आप इस स्थिति में आ सकते हैं कि आपको इस भीड़ मे पता ही व चले कि आपका फोन कोई और उड़ा चुका है। ऐसे में स्मार्टफोन चोरी हो गया तो उसके मिलने की संभावना ना के बराबर होती है।

 

अक्सर ऐसा देखा गया है कि चोरी किए हुए स्मार्टफोन से ब्लैकमेल और फ्रॉड जैसी घटनाएं ज्यादा घटित होती हैं। जिसके चलते फोन को ब्लॉक कराना ही एक मात्र विकल्प बचता है। परंतु ब्लॉक कराने के लिए भी पुलिस स्टेशन, साइबर ऑफिस और न जाने कहा-कहा भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे पोर्टल के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके भागदौड़ को कम करके आपके फोन को ब्लॉक करने की प्रक्रिया को सरल बना देगा…

 

चोरी हुए फोन के मिलने की प्रॉबबिलिटी बहुत कम

 

आज के समय में चोरी हुए फोन के मिलने की possibility न के बराबर होती है ऐसे में उस फोन को ब्लॉक करने के प्रोसेस भी काफी लंबे और जटिल होते हैं। लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मिनटों में ही घर बैठे ही अपने फोन को ब्लाक करा सकते हैं। इस तकनीक के माध्यम का प्रयोग करके आप अपने फोन के गलत इस्तेमाल को करने से रोक सकते हैं।

 

सबसे पहले FIR करवाना जरूरी

फोन चोरी होने के CONDITION में आपका सबसे पहले काम है कि आप FIR दर्ज करवाएं। फिर संचार साथी वेबसाइट के लिए https://sancharsaathi.gov.in पर जाकर citizen centric service को सिलेक्ट करें।

 

Block your lost/ stolen mobile Cier

Citizen centric service को सिलेक्ट करने के बाद Block your lost/ stolen mobile Cier  के ऑप्श्न को चुनें। इसके बाद 15 डिजिट का IMEI नंबर, मॉडल और मोबाइल का INVOICE भी अपलोड करें।

 

इसके बाद आपको मोबाइल खोने की तारीख, टाइम के साथ FIR की कॉपी, आपके पुलिस्टेशन का लोकेशन, जिला और राज्य का नाम दर्ज करें। फिर अपने पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, ई-मेल जैसे जानकारी को दर्ज करें। आखिर में डिक्लरेसन को चुनें और फॉर्म को सबमिट कर दें। आपको बता दें कि इस फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपके फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा। जो सही समय पर सबमिट होने पर आपके फोन के प्राइवेसी से जुड़े किसी भी परेशानी से बाहर निकाल सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...