1. हिन्दी समाचार
  2. एजुकेशन
  3. कानूनी सहायता के लिए दूर क्यों जाना जब सरकार ने लांच किया है ये पोर्टल

कानूनी सहायता के लिए दूर क्यों जाना जब सरकार ने लांच किया है ये पोर्टल

कानून और कानून में भरी पेचिदगियों से भला एक आम भारतीय नागरिक को क्या लाभ है। जिसके कारण ज्यादातर लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर से दूरी बना कर रहना चाहते है। लेकिन न चाहते हुए भी अगर कोई कोर्ट के चक्कर में पड़ता है तो कानून मंत्रालय द्वारा लांच किए गए इस सर्विस की मदद ले सकता है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कानून और कानून में भरी पेचिदगियों से भला एक आम भारतीय नागरिक को क्या लाभ है। जिसके कारण ज्यादातर लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर से दूरी बना कर रहना चाहते है। लेकिन न चाहते हुए भी अगर कोई कोर्ट के चक्कर में पड़ता है तो कानून मंत्रालय द्वारा लांच किए गए इस सर्विस की मदद ले सकता है।

 

आपको बता दें कि कानून मंत्रालय टेली लॉ सर्विस का क्रियान्वयन करती है, जिसके तहत आप फ्री में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वकीलों से अपने केस के संबंध में कानूनी सलाह ले सकते हैं। पर आप उनसे कैसे जुड़ेंगे इस पोस्ट के माध्यम से जानिए…

 

कानूनी मामले ज्यादातर पेचीदगियों से भरे रहते हैं इन्हें आम लोगों के समझ में आना आसमान के तारे गिनना है। ऐसे समय में उन लोगों को सही सलाह कौन दे इस बात की दिक्कत बनी रहती है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप, पोर्टल ऐप और सर्विस सेंटर की हेल्प से अपने केस के संदर्भ में मुफ्त में कानूनी सलाह ले सकते हैं।

 

टेली लॉ-सर्विस

 

कानून और न्याय मंत्रालय ने टेली लॉ-सर्विस को आम लोगों की मदद के लिए शुरू किया है। इस सर्विस के अंतर्गत आपके केस से जुड़ी कानूनी जानकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए एडवोकेट से कन्सल्टेशन करने का मौका मिलता है।

 

इसके लिए सबसे पहले आपको www.tele-law.in वेबसाइट पर जाएं। जब ये वेबसाइट ओपेन होगी तो आपको होम-पेज पर ही LOGIN/SIGNUP में beneficiary sign up पर क्लिक करें। वहाँ रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी मांगे गए डाक्यूमेंट को सबमिट करें।

 

अब आपको टेली लॉ-सर्विस के ऑप्शन पर जाकर कानूनी सलाह के लिए एप्लिकेशन डालकर appointment बुक करना होगा। बता दें कि इसके लिए tele-law for citizen app या फिर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आप appointment बुक करा सकते हैं।

 

याद रखें…

 

आपको यहां एक बात स्पष्ट कर दें कि ये सर्विस, लीगल सर्विस authority एक्ट 1987 के सेक्शन 12 के अंदर आने वाले लोगों के लिए फ्री है वहीं बाकी लोगों के लिए मामुली सी राशि, सेवा देने के लिए ली जाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...