1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रसीली चेरियों ने दी की शिमला के भट्टाकुफ़्फ़र मंडी में दस्तक, 250 रुपये प्रति किलो मिले दाम तक बिकी

रसीली चेरियों ने दी की शिमला के भट्टाकुफ़्फ़र मंडी में दस्तक, 250 रुपये प्रति किलो मिले दाम तक बिकी

रसीली चेरियों के लिए मशहूरवा रहे हिमाचल प्रदेश की मंडियों में इस फल ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही शिमला की वादियों में चेरी सीजन की की भी शुरुआत हो गई है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रसीली चेरियों के लिए मशहूरवा रहे हिमाचल प्रदेश की मंडियों में इस फल ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही शिमला की वादियों में चेरी सीजन की की भी शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में शनिर को यहां की ढली मंडी में स्थानीय कुमारसेन के धनापानी की चेरी प्रतिकिलो 250 रुपये प्रतिकिलो बिकी।

सीजन की शुरुआत में ही फल के दाम आसमान चढ़कर बोल रहे थे

फलों का मौसम जैसे ही शुरू हुआ ,चेरी के दाम सर चढ़कर बोलने लगे। पिछले 10 दिन पहले ही इन गुठलीदार फलों ने मंडी में दस्तक दी थी हालांकि इस साल 27 अप्रैल को चेरी मंडी में पहुंची । उल्लेखनीय है कि प्रदेश में चेरी की सबसे अधिक पैदावार शिमला जिले के ननखड़ी, कोटगढ़ और नारकंडा क्षेत्रों में होती है।

इस बारे में क्या कहते हैं आढ़ती

मंडी में यशवंत शर्मा एक ऐसे आढ़ती हैं जिनका कहना है कि इस वर्ष गुठलीदार फलों का सीजन लगभग दस दिन देरी से शुरू हुआ है। अभी मंडी में रसीली चेरियां काफी मात्रा में ही पहुंची है। लगभग 10 दिनों बाद चेरी का सीजन बेहतर तरीके से आरम्भ हो जाएगा। अभी शुरुआती दौर में थोड़ी हल्की और कुछ बेहतर किस्म के डिब्बे भी मंडी में आए हैं।

उन्होंने कहा कि मंडी में आज 130 रुपये से 250 रुपये प्रतिकिलो तक चेरी बिकी है और जल्द ही जब सीजन पूरी तरह आरंभ हो जाएगा तो बेहतर किस्म की चेरी मंडी में आएगी और दामों में भी बढ़ोतरी होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...