1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पश्चिम बंगाल से चुनाव से पहले ED की बड़ी कामयाबी, किया पूर्व टीएमसी सांसद को गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल से चुनाव से पहले ED की बड़ी कामयाबी, किया पूर्व टीएमसी सांसद को गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पश्चिम बंगाल से चुनाव से पहले ED की बड़ी कामयाबी, किया पूर्व टीएमसी सांसद को गिरफ्तार

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल चुनाव होने में महज कुछ माह शेष है, उससे पहले ही ED को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आपको बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में टीएमसी सांसद केडी सिंह को गिरफ्तार किया है। बता दें कि ईडी की नजर इनपर बहुत लंबे समय से थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब केडी सिंह अपनी ट्रांजैक्शन के बारे में सफाई नहीं दे पाए, तो उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

केडी सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही उनपर लगातार विपक्षी दल हमला साध रहे हैं। बता दें, केडी सिंह पूर्व में तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। हालाँकि बुधवार को केडी सिंह के गिरफ्तारी के बाद टीएमसी की ओर से सफाई दी गई कि अब केडी सिंह का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

यहीं नहीं, केडी सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी टीएमसी पर निशाना साधा है। शुभेंदु ने कहा कि केडी सिंह की कंपनी ने लाखों लोगों से बंगाल में धोखा किया, उन्होंने ही नारदा कंपनी को स्पॉन्सर किया था। एजेंसी को उनकी संपत्ति सीज कर लोगों को पैसा देना चाहिए।

बता दें, ईडी ने इससे पहले भी केडी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में कई जरूरी कागजात, विदेशी करेंसी और कैश बरामद किया था। साल 2018 में ही केडी सिंह पर PMLA के तहत केस शुरू किया गया था। KD सिंह की कंपनी अल्केमिस्ट इन्फ्रा रियलटी लिमिटेड पर ED ने 2016 में केस दर्ज किया था। ये मामला PMLA के तहत दर्ज किया गया था।

आरोप लगाया गया था कि इस कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। वही SEBI की ओर से कंपनी, इसके डायरेक्टर और शेयर होल्डर्स पर मामला दर्ज किया गया था। बता दें, केडी सिंह की करीब  239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, जिसमें रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खाते भी शामिल थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...