भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पूरे भारत में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है, लेकिन रविवार को भारत सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में बदलाव किया है। बता दे, बदले नियम के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां मोबाइल, टीवी, लैपटॉप और फ्रिज जैसे प्रोडक्ट की सेल नहीं कर पाएंगी।
वहीं इससे पहले सरकर की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया था कि, कंपनियां 20 अप्रैल से पूरी क्षमता के साथ मोबाइल और टीवी जैसे प्रोडक्ट बेच सकेंगी।
वहीं अब गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां गैर-जरूरी सामान की बिक्री नहीं कर सकेंगी। आपको बता दें कि गैर जरूरी सामान की सूची में स्मार्टफोन, फ्रिज, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी शामिल हैं।
बताते चले इससे पहले 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर स्मार्टफोन, टीवी, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बिक्री शुरू होनी थी, इसको लेकर मंत्रालय ने शर्त रखी थी, कि ड्राइवर के अलावा सिर्फ एक शख्स होगा जो कि हेल्पर होगा। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बढाए गए लॉकडाउन के नियमों में बदलाव किया है।